Hosting kya hai, web hosting kaise kharide ,hosting kitne praker ke hain ये काफी लोग सोच रहे होंगे l क्या आप के भी अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की प्लान बना रहे हैं, लेकिन होस्टिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप एक होस्टिंग लेना चाहेते हो इसके लिए कुछ भी टेंशन लेने के कोई बात नही हे किउ की में इस ब्लॉग में में आपको होस्टिंग के बारे में पुरे जानकारी देने वाला हूँ l इस लिए आप ब्लॉग को अंत तक जरुर पढ़े l
होस्टिंग क्या है?(Hosting kya hai)
यह एक ऑनलाइन Data Storage सर्विस है , एक स्टोरेज शेयरिंग सर्विस है, जो World Wide Web (www), फाइल ट्रांसफर या इंटरनेट सेवाएं प्रदान करता है… l
होस्टिंग में , आपकी वेबसाइट का सारे डेटा मतलब आपकी वेबसाइट की सारे इनफार्मेशन को सर्वर में स्टोर करके रखा जाता है।
और जब कोई आपके वेबसाइट की नाम अथबा कोई इनफार्मेशन search करता हे तो उसे आपकी वेबसाइट अथबा सर्च किए हुए इनफार्मेशन किसी दुसरे के website से उठा के webpage में दिखाता हैं l
एक और तरीका से समझाऊ तो , होस्टिंग आपके घर के निर्माण के लिए जमीन के एक टुकड़े की तरह है – जो आपकी वेबसाइट है। इस भूमि में, आप अपनी website डाल सकते हैं, डोमेन नाम जोड़ सकते हैं, फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं, और एक सुन्दर सा वेबसाइट बना सकते है l
होस्टिंग कितने प्रकार के है ?
होस्टिंग खरीदने का निर्णय लेने से पहले, आपको निम्नलिखित 4 प्रकार की होस्टिंग के बारे में समझने की आवश्यकता है l
Dedicated server kya hai :-
- Dedicated server एक प्रकार के निजी सर्वर है l मतलब यहाँ एक सर्वर पर सिर्फ आपके ही वेबसाइट को रखा जाता है ,टोटल सर्वर पर सिर्फ आपका ही हक होता है, आप चाहो तो यहाँ जितना भी वेबसाइट को होस्ट कर शकते हो , और उस हिसाब से आपका वेबसाइट का स्पीड भी रहेगा l
- आप इसका पूरा उपयोग कर सकते हैं। यहाँ आपका यूजर जितने भी आये आपका सर्वर फ़ैल होने का चांस बोहोत कम रहेता है l इसलिए, यह होस्टिंग अत्यंत हाई क्वालिटी वाली वेबसाइट के लिए है। यदि आपने अभी एक वेबसाइट बनाया है, तो dedicated server खरीदना अनावश्यक है क्योंकि यह काफी महंगा है।
Virtual private server (VPS) Hosting :-
- यह भी एक निजी सर्वर है लेकिन एक virtual server द्वारा उत्पन्न होता है। इस प्रकार का होस्ट लगभग 8000-100,000 क्लिक / दिन ट्रैफिक के साथ वेबसाइट और ब्लॉग के लिए उपयुक्त है।
- VPS Hosting कई वर्चुअल सर्वर को होस्ट करने के लिए parent server का उपयोग करता है जो एक दूसरे से अलग होते हैं।एक सॉफ्टवेयर जिसे Hypervisor कहा जाता है, Hypervisor का उपयोग करते हुए, होस्टिंग कंपनी वर्चुअल सर्वर को Partition करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम (os) के मदत से virtual partition बनाते है। यहाँ प्रत्येक यूजर को अपने स्वयं के ओएस और सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की अनुमति दिया जाता है l
- यह होस्टिंग VPS या एक Dedicated server द्वारा बनाया और स्थापित किया गया है और एक वेबसाइट बनाने के लिए आवश्यक features के साथ स्थापित किया गया है। अधिकांश उपयोगकर्ता इस होस्टिंग पैकेज का उपयोग करते हैं क्योंकि यह उपयोग करना आसान है और कीमत काफी उचित है।
- ये होस्टिंग एक dedicated होस्टिंग को एक निर्धिस्ट लोगो की संख्या के बिच बाँट दिया जाता है l इसलिए इसे शेयर होस्टिंग कहा जाता है l
- हलाकि इसका स्पीड बाकि से थोडा स्लो हे फिरभी ,ये बेगिनेअर लेवल होस्टिंग के लिए सबसे अच्छा हे l
Cloud hosting :-
साधारण रूप से हम जब किसी होस्टिंग लेते तो हमारे data उसी सर्वर पे स्टोर होके रहेता हे l लेकिन हम जब cloud होस्टिंग लेते हे तब हमारे सभी data दुनिया के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग सर्वर पे स्टोर होके रहेता है और आपके अलाबा किसी और thirdparty ब्यक्ति उस data को एक्सेस और मॉडिफाई नही कर शकता l cloud होस्टिंग हमारे लिए बोहोत सुरक्षित और उतना ही तेज भी हे और उतना अधिक ये महंगा व् हे l
होस्टिंग कैसे खरीदें?
पहेले अगर आप wordpress का experience करना चाहेते हो तो market में बोहोत सारे फ्री होस्टिंग मिल जायेंगे l हलाकि हर चीज की ताकत और सीमाएं होती हैं l ऐसे ही फ्री में हे ,इसमे स्लो स्पीड ,स्लो प्रोसेसिंग, सुरक्षित नही हे , advertisemen आते है, और इसमें बोहोत सारे खामिया हे l
अगर आप सिर्फ इंटरफ़ेस experience के लिए ये उचित हे l अगर आप टॉप 10 फ्री होस्टिंग के बारे में जानना चाहेते हो तो यहाँ क्लिक करके चेक कर सकते है l click क्या होस्टिंग खरीदना आवश्यक है? इसका उत्तर हां है क्योंकि होस्टिंग के बिना, आपके वेबसाइट में सभी डेटा केवल आपके लिए उपलब्ध हैं। इसलिए, एक होस्टिंग जरुर आवश्यक है।
Hosting खरीदते समय हमें क्या ध्यान देना चाहिए?
कीमत :
Share Hosting पैकेज में वर्तमान में $ 4- $ 10 / माह का औसत खर्च होता है। कभी-कभी, ऑफर टाइम पे आपको कम खर्चा में मिल जाता है l इसलिए आपको इसका लाभ उठाना चाहिए। होस्टिंग को 1 वर्ष के लिए किराए पर लिया जाना चाहिए l क्योंकि 1 बर्ष के शुल्क आमतौर पर 3 या 6 महीने के पैकेज की तुलना में बहुत सस्ता मिलता है।
Domain Name :-
एक डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का नाम है। एक डोमेन नाम वह पता है जहां इंटरनेट उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं। और ये काफी प्रकार के होते हैं, .Com, .net, .org जैसे extension वाले domain नामों को हाई क्वालिटी डोमेन कहा जाता है और हमे हमेसा हाई क्वालिटी डोमेन ही लेना चाहिए l किउ की लोगो का बिस्वास हाई क्वालिटी बाले डोमेन में जल्दी बनता हे l
हाई क्वालिटी बाले डोमेन के लिए, शुल्क लगभग $ 10- $ 15 / प्रति वर्ष है। हालाँकि, मेरे तरफ से आपको यह एक टिप है कि आपको होस्ट खरीदने से पहले एक डोमेन नाम नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि अधिकांश Hosting Providers ,होस्टिंग खरीदते वक्त एक फ्री डोमेन देते हैं l इसी तरीके से आपका यहाँ करीब 15 dollar बच जायगा और आप इसे किसी दुसरे काम में लगा शकते हो l
Hosting कहा से ख़रीदे ?
अकषर जब हम होस्टिंग खरीदते हैं तब होस्टिंग के future निचे आपको लिखा दीखता हे , मगर जब हम होस्टिंग खरीदते है तब हमारे को पता चलता है की ,जो जो सुबिधा हमे देने की अस्वासन दिया गया था वो सुबिधा हम को बोहोत लो क्वालिटी का मिल रहा हैं l
इस लिए हम जब भी होस्टिंग ख़रीदे एक बिस्वसनीय कंपनी अथबा होस्टिंग provider से होस्टिंग लेना चाहिए ताकि हमे बाद में होस्टिंग को लेकर कोई दिक्कत न हो l
आप अगर ठीक ठाक दाम में एक बेहेतरीन होस्टिंग खोज रहे हे तो HOSTINGER.IN आपके लिए एक बोहोत अच्छा बिकल्प है l मेने आज तक जितने भी होस्टिंग का उपयोग किआ हे उनमे से Hostinger ही मुझे अच्छा लगता है l किउ की ये सही दाम में बेहेतरीन सर्विस के साथ 24*7 coustember सर्विस देता है l अगर आपका कोई प्रॉब्लम होता हे तो ,आपके प्रॉब्लम के समय ये होस्टिंग रिलेटेड सभी समस्या को दूर करते है l
इसके अलाबा भी निम्न लिखित सबाओ का प्रदान करते है l
Fast and Secure Web Hosting
Easy to setup
Simply fast websites
24/7/365 Chat Support
User-Friendly Control Panel
30 day money-back guarantee
यहाँ आपको ऊपर का सारे सुबिधा प्रदान किआ जाता है l हा और एक बाद अगर आपको इनकी सर्विस आपको 90 दिन के अन्दर अच्छा नही लगा तो आप इनको moneyback claim करके सारे पैसे वापस प् शकते हो l
Hostinger पर जा कर Registration करे बेस्ट होस्टिंग सर्विस का उपभोग करे l
Bhoot bhadia article hai👌
THANKS